आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र चमोली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण आयोजन की अपील

चमोली-आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र चमोली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण आयोजन की अपील।
आगामी विश्वकर्मा जयंती, गणेश विसर्जन और ईद ए मिलाद पर्व के अवसर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण ढंग से इन पर्वों को मनाने के उद्देश्य से चमोली पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। यह कदम समुदाय में शांति, सद्भावना और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इस फ्लैग मार्च का आयोजन विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गया, जहां पुलिस ने जनता से संपर्क साधा और उन्हें पर्व के अवसर पर संयमित और शांति से रहने की अपील की। “हमें अपने त्योहारों का मनाने का अधिकार है, लेकिन यह जरूरी है कि हम इसे ऐसी भावना में मनाएं जो सभी समुदायों के बीच सम्मान और समरसता को बढ़ावा दे।”
पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार ने सभी से आग्रह किया कि “एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और किसी भी प्रकार की विवादास्पद स्थिति से बचें। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि त्यौहार का आनंद सभी लोग मिलकर लें, बिना किसी तनाव या संघर्ष के। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री साझा करने से बचें।”