चमोली- पुलिस की खास सफलता: 02 साल से फरार शातिर अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 10.09.24 को थाना गोपेश्वर में पंजीकृत मु0अ0सं0-25/2022, धारा-420/120 (B) भा0द0वि0 व 66 (C) आईटी एक्ट मामले में 02 सालों से फरार चल रही अभियुक्ता कुमारी आशा सिन्हा पत्नी स्व० श्री कोशल किशोर निवासी ग्राम मालदा थाना बरबीगा जिला शेखपुरा बिहार उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर उक्त अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पिछले दो वर्षों से जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्ता के निवास स्थान पर कई बार दबिश दी गयी, लेकिन अभियुक्ता शातिर प्रवृत्ति की होने के कारण लगातार गिरफ्तारी से बचती रही। पुलिस टीम ने इस मामले में अभियुक्ता पर दबाव बनाना जारी रखा और अंततः सकारात्मक परिणाम सामने आए जिसमें अभियुक्ता ने माननीय न्यायालय गोपेश्वर में आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया। आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को पुलिस टीम सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्ता उपरोक्त द्वारा आज न्यायालय पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्ता को कुण्ड रोड गोपेश्वर से गिरफ्तार किया। जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जिससे न्याय की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस गिरफ्तारी ने पुलिस की सतर्कता और गंभीरता को उजागर किया है, जो समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्ध है। इस सफलता से अपराधियों में भय का माहौल पैदा होगा और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट (कोतवाली जोशीमठ)
2. उ0नि0 अनिल बिन्जोला (थाना गोपेश्वर)
3. म0कॉ0 अंजना (थाना गोपेश्वर)
4. म0कॉ0 रेखा उप्रेती (थाना गोपेश्वर)
5. कॉ0 हरीश काण्डपाल (कोतवाली जोशीमठ)