देहरादून-सीएसआई देहरादून में आयोजित हरियाली तीज के अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
कस्तूरी संस्था द्वारा आयोजित गए इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में नीलम, सुजान, दीप्ति, नीलिमा, नीना, मनीषा, गीता एवं मीनाक्षी ने नृत्य तथा गीत गाकर उपस्थित महिलाओं का मनोरंजन किया। कस्तुरी संस्था द्वारा इस आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य था कि हम अपनी संस्कृति और त्योहारों से जुड़े तथा इनके बारे में जानने का मौका मिले।
श्रीमती गुरमीत कौर ने कहा की यह पर्व हमें अपनी पारंपरिक संस्कृति और रीति-रिवाजों की याद दिलाता है, हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता है और हमें अपनी समृद्ध संस्कृति पर गर्व का अनुभव कराता है। हमें अपने पारंपरिक त्योहारों और संस्कृति का सम्मान करते हुए ऐसे पर्व पूरी उत्साह से मनाने चाहिए, ताकि हम अपनी आनी वाली पीढ़ियों में संस्कार पैदा कर सकें।
इस अवसर पर श्रीमती गुरमीत कौर ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और तीज उत्सव पर किए के रंगारंग कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में श्रीमती नीलम मोहन, श्रीमती अंजलि नीना ग्रेवाल, शिवानी पटनायक, नीलिमा शाह, संगीता, प्रनीति, शिमना, स्रिग्धा, गीता नेहा, दीप्ति, सुजान, द्वारा प्रतिभाग किया गया।