वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने की थानेवार समीक्षा समस्त थाना प्रभारी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आदतन अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की लगातार करें निगरानी

 

प्रदीप कुमार
पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल।आज दिनांक 09.अगस्त.2024 को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों का सम्मेलनः-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठीः-
1.सर्वप्रथम द्वारा बीते कांवड मेले में पुलिस द्वारा लगातार कई-कई घण्टे ड्यूटी कर बिना किसी अप्रिय घटना के सकुशल सम्पन्न कराने पर समस्त पुलिस बल को शाबासी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया साथ ही आगामी होने वाले मेलों/त्यौहारों में भी इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठ होकर पूर्ण ईमानदारी से ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
2.01 जुलाई 2024 से प्रभावी हुए तीन नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं व सुझावों पर चर्चा करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को आमजन को नये कानूनों की जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
3.थाना स्तर पर शिकायतकर्ताओं द्वारा की जाने वाली को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र रिसीव कर उन पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
4.समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों व महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति प्रत्येक गांव व स्कूल/कॉलेजों में जाकर लगातार जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
5.लम्बित धोखाधडी के अभियोगों की समीक्षा के दौरान अभियोग लम्बित रहने के कारणो की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखने के कड़े निर्देश दिये गये साथ ही कोताही बरतने वाले विवेचकों व सम्बन्धित थाना प्रभारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
6.जनपद में लम्बित जघन्य अपराध के केसों मुख्यतःहत्या,साईबर ठगी,चोरी एवं महिला अपराध से सम्बन्धित लम्बित अभियोगों का सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभारियों को अति शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
7.सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व समस्त थाना प्रभारियों को स्वयं रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व सांयकालीन चैकिंग के दौरान ड्रंक एण्ड ड्राईव व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
8.जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2024 में अब तक 75 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 25 अभियोग पंजीकृत किये गये। जुलाई माह में जिन थाना प्रभारियों द्वारा एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में अच्छा कार्य नही किया गया है उन थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/नकली शराब,बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।
9.ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है,उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
10.सी.एम.हेल्पलाइन, मानवाधिकार आयोग,महिला आयोग,पुलिस शिकायत प्राधिकरण,शासन,पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गयाl
11.उत्तराखण्ड पुलिस के सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर/ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा की गयी तो समस्त थाना प्रभारियों को शत-प्रतिशत जी.ड़ी ऑनलाइन व आईसीजीएस लॉगिन करने हेतु निर्देशित किया गया। कांवड ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 140 व माह जुलाई में थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया। उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी,अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी,मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र सिंह खाती,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर होशियार सिंह पंखोली, सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।