स्वास्थ्य विभाग की पहल:सीनियर सिविल जज अकरम अली की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान,जनता इंटर कालेज पौड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में संयुक्त संवेदीकरण जागरुकता गतिविधि के तहत विकासखण्ड पौड़ी के जनता इंटर कालेज ल्वाली में सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अकरम अली की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान,राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियत्रंण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सचिव डालसा अकरम अली द्वारा छात्र छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा संतुलित भोजन के साथ ही नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नशीले पदार्थो के उपयोग के दुष्प्रभाव तथा कोटपा एक्ट 2003 की जानकारी देने के साथ ही बच्चों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पौड़ी की टीम द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण करने के साथ ही राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को मुहं की सफाई के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी व उनके दांतों का परिक्षण किया गया। विद्यालय में नशा मुक्ति को लेकर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें कक्षा 11 की दीपिका राणा ने प्रथम कक्षा 7 के अवनीत रावत ने द्वितीय व कक्षा 7 से सार्थक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नागेन्द्र जुगरान,डॉ.शशांक उनियाल,डॉ.पंकज जुयाल निम्मी कुकरेती,डॉ.कंचन,स्वेता गुसाईं,मनमोहन देवली विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।