उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी के निर्देशानुसार हेमवंती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बिडला परिसर श्रीनगर के सभागार में एंटी ड्रग कैम्पेन के तहत विधिक शिविर का आयोजन किया गया

(प्रदीप कुमार)
श्रीनगर गढ़वाल।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी के निर्देशानुसार श्रीनगर हेमवंती नंदन बहुगुणा विश्वविघालय बिडला परिसरं के सभागार में एंटी ड्रग कैम्पेन के तहत आज दि0-08.अगस्त.2024 को शिविर का आयोजन किया गया एवं श्रीनगर हेमवंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बिडला परिसर के हॉल में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी ने नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों को लेकर कहा कि किसी भी प्रकार का नशा समाज को खोखला करता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने नशे से संबंधित कानूनों की भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। जोशी ने कहा कि नशा
व्यक्ति विशेष के लिए ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज के लिए घातक है इसलिए समय-समय पर नशे के प्रति जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किये जाते हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि ड्रग्स का दुरूपयोग एक जटिल और बहुआयामी समस्या है,जिसे प्रभावी रूप से निपटने के लिए समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। शिक्षा,कानूनी उपाय,उपचार और सामुदायिक समर्थन के माध्यम से हम इस समस्या से लड़ सकते हैं और समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बना सकते हैं। ड्रग्स के दुरूपयोग के खिलाफ लड़ाई में हर व्यक्ति की भागीदारी महत्वपूर्ण है,और हमें मिलकर इसे समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर होशियार सिंह पंखोली ने भी छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग कैम्पैन में सहयोग करने को कहा और उन्होने युवा पीढी को नशे के बढ़ते प्रभाव से सचेत रहने को कहा और उन्होने कहा कि युवा नशे के बढ़ते प्रभाव से दूर रहें इसके लिए माता पिता को भी सचेत एवं जागरूक रहना जरूरी है। महिला थाना अध्यक्ष संध्या नेगी ने भी छात्र-छात्राओं को नशे के बढ़ते प्रभाव से दूर रहने को कहा उन्होने इससे संबंधित कानूनों की भी जानकारी दी
कार्यक्रम का संचालन डॉ.राकेश नेगी अनंत द्वारा किया गया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ड्रग्स का दुरूपयोग एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो व्यक्ति, परिवार और समुदायों पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है। कार्यक्रम में एंटी ड्रग से संबंधित अभिनेताओं की वीडियो भी दिखाई गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरंक्षक अनूप श्री पांथरी अध्यक्ष प्रमेश जोशी प्रोफेसर महावीर नेगी (अधिष्ठता छात्र कल्याण),डा.राकेश नेगी अनंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर होशियार सिंह पंखोली महिला थाना अध्यक्ष संध्या नेगी,डा.कपिल पंवार,पी.एल.बी.सदस्य पूनम हटवाल प्रकाश नेगी छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल,कुमारी आंचल राणा प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता,नरेश कुमार डॉ.प्रशांत आर्य डॉ ममता आर्य,आदि उपस्थित थे।