डी.डी.कॉलेज के सभागार में कला संकाय के भूगोल विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और पर्यटन विषय पर उपयोगी जानकारी दी

देहरादून-डी.डी.कॉलेज के सभागार में कला संकाय के भूगोल विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और पर्यटन विषय पर उपयोगी जानकारी देने हेतु पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया किया। जिसमें उत्तराखंड के टिहरी जनपद में हाल ही में, 27 जुलाई, को हुई भारी आपदा को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के कारगर उपायों पर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए कु. माही ने प्राकृतिक आपदा के कारण और निवारण पर जानकारी सांझा की, तथा कु० अनुष्का पुण्डीर ने पर्यटन स्थलों को सुगम्य बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उपयोगी जानकारी दी।