फिर से दो लावारिसों की सिर मौर बनी क्रांतिकारी शालू सैनी

-थाना खालापार व थाना सिखेडा के दो लावारिसों को अपना नाम देकर किया अंतिम संस्कार

मुजफ्फरनगर। नगर में समाज सेवा की अनोखा रूप क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा दिखाया गया हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा समाज सेवा को अपना कर्तव्य समझकर किया गया और आज तक उसी तर्ज पर समाज सेवा करती आ रही हैं।
क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा रविवार को जनपद के थाना खालापार व थाना सिखेडा में दो लावारिसों को अपना नाम देकर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि एक बाबा को सड़क से उठाकर तीन दिन पहले एडमिट किया था लेकिन कल उन्होंने दम तोड़ दिया था उनका का कहना हैं कि में बाबा को बचा नही पाई इसका मुझे बहुत दुख है शालू ने कहा कि भगवान ने मुझको समाज सेवा की कसौटी पर उतारा हैं और मै इस कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी, क्योकि भगवान भेाले नाथ ने यदि मुझको इस कार्य के लिए चुना हैं तो होसला और हिम्मत भी वही दे रहा हैं, क्योकि भगवान कभी अपने भक्तों का साथ नही छोडता हां ये बात और हैं कि कभी कभी भक्त के कदम डगमगा जाते हैं और उसकी सजा भगवान उसको देते हैं जिस समय वह थोडा परेशान हो जाता हैं,मगर भगवान उनको सिर्फ सही रास्ता छोडकर गलत रास्ता चुनने की सजा देता हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में आज क्रांतिकारी शालू सैनी परिचय की माहताज नही हैं। लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के नाम से जनपद के साथ साथ पडोसी जनपदों में भी प्रसि( हो रही हैं उन्होंने जनता से भी अपील की ह की उनकी सेवा में इच्छा अनुसार सहयोग अवश्य करें गुगल पे फोन पे 8273189764

क्रांतिकारी शालू सैनी