हरिशंकर सिंह
देहरादून,भारत विकास परिषद उत्तराखंड प्रांत द्वारा भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर साईं इन निवास वेडिंग प्वाइंट GMS रोड देहरादून में एक समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में भारत विकास परिषद द्वारा 61 ज़रूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन वितरित की गई ,चिकित्सा के क्षेत्र में व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर व समाज सेवियों को सम्मानित किया गया,
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया,
भारत विकास परिषद प्रति वर्ष प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय सूरज प्रकाश गुप्ता की जयंती को परिषद स्थापना दिवस के रूप में मनाती है स्थापना दिवस समारोह में चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर श्याम अग्रवाल (गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली)डॉक्टर राहुल भार्गव(फोर्टिस हॉस्पिटल) डॉक्टर रमा गोयल डॉक्टर अनामिका जिंदल डॉक्टर वरुण(AIIMS ,ऋषिकेश) व डॉक्टर सतेंद्र जी (IIT Roorkee)को सम्मानित किया गया,समर्पण शाखा के दायित्वों की घोषणा करते हुए संजय गर्ग जी को भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा का अध्यक्ष निरुपमा सूद को सचिव यश गर्ग जी को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेवारी सौंपी गई,
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक सविता कपूर जी सम्मिलित हुई मुख्य वक्ता के रूप में विवेकानंद हेल्थ सोसाइटी धर्मा वाला हॉस्पिटल ,विकास नगर के सचिव डॉक्टर अनुज अग्रवाल की उपस्थिति रही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनुराग दुबलिश विनीत संगल ,बृज प्रकाश गुप्ता जी डॉक्टर सतेंद्र मित्तल जी मंच पर उपस्थित रहे,
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिमी प्रान्त की प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल ,सचिव रोहित कोचगावे ,प्रांतीय वित् सचिव ललित मोहन पांडेय ,प्रांतीय महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा द्वारा कार्यक्रम के सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया,कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधु मारवाह,अरुणा चावला ,चंद्रगुप्त विक्रम संजीव अग्रवाल ,बलदेव ,पूर्व आई .जी श्री एस. एस. कोठियाल जी, श्रीमती अरूणा चावला. श्रीमती मधुमारवाह . श्री अजीत तोमर, नरेश भटनागर डा० आर. डी अग्रवाल,श्रीमती कंचन गुनसोला, श्रीमती कल्पना सैनी, श्री हितेश सिंह, श्रीमती आभा अग्रवाल, श्री प्रमोद कुमार,यामा शर्माआदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे,