घर से भाग कर आए नाबालिग को रुद्रप्रयाग पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।श्री केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस जवानों को दिनांक 28.06.2024 को एक नाबालिग बालक अकेले घूमता मिला। शक होने पर उससे पूछताछ की तो बालक ने अपना नाम संदीप कुंडू,पुत्र प्रदीप कुंडू,निवासी कालाचंद पारा,दत्तापुकुर,बारासेट-1,नॉर्थ 24 परगना,वेस्ट बंगाल,उम्र करीब 15 वर्ष बताया। वह ट्यूशन के बहाने अपने घर पर बिना बताए भाग कर आ गया था। उसकी अवस्था का ध्यान रखते हुए पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से बालक के माता-पिता से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालक के संबंध में थाना बारासात,पश्चिम बंगाल में गुमशुदगी पंजीकृत हैl तदोपरांत चौकी श्री केदारनाथ से उप निरीक्षक आशुतोष चौहान द्वारा उसको सोनप्रयाग कोतवाली भिजवाया गया। जहां पर कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा थाना बारासात,पश्चिम बंगाल तथा बालक के परिजनों से लगातार संपर्क रखा गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि वे पश्चिम बंगाल से अपने बच्चे को लेने सोनप्रयाग आ रहे हैं। इस बीच सोनप्रयाग पुलिस द्वारा बालक को अपनी देखरेख में रखा गया तथा खाने तथा रहने की पूर्ण व्यवस्था की गयी। बालक के परिजन बड़ा भाई सोविक कुंडू एवं चचेरा भाई सुदीप कुंडू कोतवाली सोनप्रयाग आए तथा सोनप्रयाग पुलिस ने 15 वर्षीय संदीप कुंडु को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने नम आंखो से रुद्रप्रयाग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।