प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन की प्रदेश सचिव एवं अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष व तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित बीरा भंडारी के नेतृत्व में महिला शक्ति के साथ पौड़ी नगर के अंतर्गत जन जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम समस्त बंजर भूमि में जहां की कूड़ा फेंका गया है वहां की साफ सफाई की जा रही है। फिर वहां पर फूलों के पौधे लगाकर गुलजार किया जाएगा।
बीरा भंडारी द्वारा पानी के स्रोतों को भी साफ किया गया एवं जिलाधिकारी को स्रोतों के रख-रखाव एवं मरम्मत के लिए ज्ञापन भी दिया गया। बीरा भंडारी द्वारा जिला अस्पताल के समीप पर्यटक आवास पौड़ी के समीप और पूल्ड हाउस कॉलोनी थीम पार्क कंडोलिया मंदिर पौड़ी जैसे स्थानों पर सफाई कर नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार करने में भरसक प्रयास किया जा रहा है। बीरा भंडारी की सोच पौड़ी को एक स्वच्छ एवं पर्यटन नगरी एवं पुष्प नगरी बनाने के साथ-साथ पौड़ी को भारत के मानचित्र में उतारना है जिससे कि पौड़ी शहर को एक विशेष पहचान मिल सके।
अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन की गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष बीरा भंडारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत टूरिस्ट गेस्ट हाउस के नीचे की झाड़ियां को काटकर सफाई अभियान चोरों पर है पौड़ी की मातृ शक्ति ने उनका उत्सव बढ़ाया है। पौड़ी को एक विकसित नगरी और विकास की दिशा और दशा केवल मातृशक्ति ही दिखा सकती है और फूलों की नगरी पौड़ी आवश्यक बनेगी मातृशक्ति की और मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन मेहनत जरुर रंग लाएगी। मातृशक्ति का एक छोटा सा प्रयास है पौड़ी को स्वच्छ साफ सुंदर बनाने की ओर अग्रेषित है। अंत में उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस स्वच्छता जन जागरूकता अभियान में रजनी नेगी,निकिता,हर्षिता,रेवती रावत,बिना असवाल,रेखा रावत,अंजलि,पुष्पा,मंजू,साधना सीमा आदि महिलाओं ने भाग लिया।