पौड़ी पुलिस ने गैंग बनाकर सोने की चेन झपटने वाली राजस्थान की 02 शातिर महिला लुटेरों को धर दबोचा,राजस्थान भागने की फिराक में थी महिला लुटेरे।

प्रदीप कुमार
कोटद्वार-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।दिनांक 15.06.2024 को वादिनी कांति देवी पत्नी स्व.सुरेश सिंह,निवासी मोहनपुर पो.भागूवाला,कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि 03 अज्ञात महिलाओं ने वादिनी की 02 सोने की चेन झप्पटा मारकर लूट ली है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त महिला अभियुक्ता 1-करिश्मा पुत्री चन्दू, 2-निशा कुमारी पुत्री होती लाल को पुलिन्दा तिराहा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा महिला अभियुक्ताओं को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में अभियुक्ताओं के द्वारा बताया गया कि उनके साथ एक अन्य महिला सोनी पत्नी विशाल भी थी जो लूट का माल लेकर राजस्थान चली गयी है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।
नाम/पता अभियुक्ताः-
1-करिश्मा पुत्री चन्दू निवसी ग्राम -सर्वेश्वर नगर खेलड़ी,जिला दौसा,राजस्थान।
2-निशा कुमारी पुत्री होती लाल निवासी ग्राम नंगला सवाईरामा, तहसील कुमैर,जिला डीग राजस्थान।
पुलिस टीम
1-उ.नि.किशन दत्त शर्मा
2-म.कानि.506 नेहा रावत
3-म.कानि.508 रुबी चौधरी