प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। भागीरथी सांस्कृतिक एवं सामाजिक कला संगम संस्था के सदस्यों व सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा श्रीनगर शहर के शारदा घाट पर रविवार को साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया। आज सुबह छै बजे से सफाई कार्य शुरू किया,भागीरथी कला संगम के निदेशक मदन गडो़ई ने कहा कि श्रीनगर शहर के सम्मानित नागरिक घाटों की सफाई के साथ साफ सुथरा रखने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि अलकनंदा नदी में स्थित शारदा घाट को साफ सुथरा रखें,कूड़ा करकट आदि ना डालें,अलकनंदा की पवित्रता बनाए रखें। सभी उपस्थित सदस्यों ने गर्म जोशी से स्वच्छता कार्य किया और अलकनंदा शारदा घाट के किनारे गंगा में फेके गए प्लास्टिक,बोतल,पॉलिथीन समस्त कूड़े की सफाई कर कचरे को इकट्ठा कर कूड़ा दान में डाला गया। इस अवसर पर भागीरथी कला संगम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि नगर निगम के नगर उप आयुक्त को संज्ञान लेते हुए शारदा घाट के आसपास जो कूड़ा इकट्ठा हो रखा है वह कूड़ा उठाकर कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड में पहुंचाएं। आज शहर के कई स्थानीय नागरिक संस्था से जुड़े नए सदस्य के रूप में रमेश चंद्र थपलियाल ने कहा की मैं सस्था के कार्य से प्रवाहित होकर इसमें आया हूं,मुझे गर्व महसूस हो रहा की मै ऐसी संस्था से जुड़ा जो निस्वार्थ भाव से कई कार्य कर रहीं है,चाहे वह सामाजिक हो या सांस्कृतिक कार्य,संस्था के निदेशक मदन गडो़ई ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह यह स्वच्छता अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर शारदा घाट पर संस्था की मासिक बैठक भी हुई जिसमे पिछले कार्यों की समीक्षा व आगे के कार्यों की रूप रेखा तैयार की गईं। स्वच्छता अभियान में भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया जिसमें मुकेश नौटियाल,भगत सिंह बिस्ट,राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,मदन गाडोई,संजय कोठारी,दिनेश उनियाल,अजय तोमर,धर्मेंद्र,दिनेश लिंगवाल,हरेंद्र तोमर,रघुवीर रावत,रवि पूरी आदि उपस्थिति रहे.