देहरादूनः उत्तराखण्ड में बीजेपी की प्रचण्ड जीत और अल्मोड़ा लोकसभा से पुनः तीसरी बार अजय टम्टा जी को सांसद निर्वाचित होने की,और केन्द्र में तीसरी बार एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,देश के यशस्वी प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी, बीजेपी के यशश्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे पी नड्डा जी,उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी, उत्तराखण्ड बीजेपी के यशश्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय महेन्द्र भट्ट जी सहित सभी देवतुल्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आज अल्मोड़ा में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न कार्यकर्ताओं के साथ मनाया।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर रुझान भाजपा के पक्ष आ चुके हैं. पांचों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी लगभग जीत दर्ज कर रहे हैं. कुमाऊं मंडल की दोनों अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को करीब 2 लाख वोटों के अंतर से हराया है।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर अजय टम्टा ने जीत हासिल करने के साथ ही जीत की हैट्रिक लगा ली है. इससे पहले अजय टम्टा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर चुके हैं. दोनों ही चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को ही पटखनी दी. उस दौरान भी अजय टम्टा के जीत का अंतर काफी रहा था.