पिथौरागढ़- थाना कनालीछीना पुलिस ने जी0जी0आई0सी0 कनालीछीना में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर छात्राओं को दी गई महत्वूर्ण कानूनी जानकारी।
ग्राम प्रहरियों को थाने बुलाकर नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देकर, उक्त सम्बन्ध में आमजन को जागरुक करने के दिये निर्देश।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत आज दिनांक- 25.05.2024 को थानाध्यक्ष कनालीछीना, दिनेश चन्द्र सिंह* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कनालीछीना में जागरूकता कार्यशाला का आयोजिन किया गया। इस दौरान विद्यालय में मौजूद समस्त छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनसे सम्बन्धित कानून के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी महिला सम्बन्धित अपराधों की शिकायत घर बैठे गौरा शक्ति एप के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं या डॉयल 112 पर कॉल करके कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बाल विवाह, मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए विभिन्न हेप्प लाइन नम्बरों जैसे- डॉयल- 112, सी0एम0 हेल्पलाइन नम्बर-1905, साइबर हेल्पलाइन नं0- 1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त वर्तमान में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानाकरी देते हुए अपनी निजी जानकारी, जैसे आधार/ पैन कार्ड नम्बर, ओ0टी0पी0 आदि किसी भी अंजान व्यक्ति से शेयर न करने तथा किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करने व अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट में प्राइवेसी लगाने हेतु बताया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष कनालीछीना द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों को थाने में बुलाकर गोष्ठी आयोजित की गई तथा सभी को नये आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उक्त कानूनों के सम्बन्ध में आमजन को भी जागरुक करने तथा युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा मुक्ति हेतु जागरुक करने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत होने वाली संदिग्ध गतिविधियों व नशा तस्करों की सूचना तुरन्त थाने में दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Home UTTARAKHAND NEWS थाना कनालीछीना पुलिस ने जी0जी0आई0सी0 कनालीछीना में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर...