हेमकुंड साहिब यात्रा आरम्भ होने के उपरांत चमोली पुलिस द्वारा अस्वस्थ, असक्षम, दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओ, बच्चों इत्यादि को सुगमतापूर्वक दर्शन कराने में सहयोग किया जा रहा है

चमोली-हेमकुंड साहिब यात्रा आरम्भ होने के उपरांत चमोली पुलिस द्वारा अस्वस्थ, असक्षम, दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओ, बच्चों इत्यादि को सुगमतापूर्वक दर्शन कराने में सहयोग किया जा रहा है
आज दिनांक 25/05/2024 को सिख धर्म के आस्था के प्रमुख केन्द्र हेमकुंड साहिब के कपाट खुल चुके है। घांघरिया से हेमकुंड साहिब के मार्ग पर अभी भी अत्याधिक बर्फ होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा सूझ बूझ व कार्यकुशलता से श्रद्धालुओं को सकुशल व सुरक्षित पार कराया गया। चमोली पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा पूरी करने में सहारा बनकर पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा चमोली पुलिस की उत्कृष्ठ सहायता बताते हुए आभार व्यक्त कर उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया।