देहरादून – उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम उत्तर मध्य ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए घोषणा आज।
उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक में आज आगामी 7 जून से 9 जून तक होने जा रहे उत्तर मध्य क्षेत्रीय ब्लाइंड फुटबॉल महिला पुरुष संवर्ग टूर्नामेंट हेतु उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम की घोषणा की गई इस दौरान संगठन की सचिव निरुपमा रावत ने बताया उत्तराखंड में ब्लाइंड फुटबॉल को संगठन जन जन तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास कर रही हैऔर हमें उम्मीद है भविष्य में हम उत्तराखंड में सरकार एवं जनमानस के सहयोग से ब्लाइंड फुटबॉल अकादमी की शुरुआत शीघ्र अति शीघ्र होगी जहां पर दृष्टिबाधित जन न केवल फुटबॉल अपितु सभी खेलों से परिचित होंगे तथा उनके सर्वांगीण विकास में हम पूर्ण सहयोग कर पाएंगे।
संगठन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया विगत वर्ष 2023 में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ब्लाइंड फुटबॉल टीम उत्तराखंड महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित उत्तर मध्य क्षेत्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में पुरुष एवं महिला संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही थी इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर खोली गई ब्लाइंड फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप टाटानगर झारखंड में भी हमारी दोनों ही महिला एवं पुरुष टीम चैंपियनशिप विजेता रही थी निरंतर विजय के क्रम में इस वर्ष पुनः उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ब्लाइंड फुटबॉल पुरुष संवर्ग की टीम इस वर्ष 7/8/ 9 जून पंजाब स्थित लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होने जा रहे टूर्नामेंट में प्रतिभा हेतु तत्पर हैं। टीम अपनी पूर्ण तैयारी में है तथा 5 जून को कोच नरेश नयाल तथा राज्य समन्वयक उबसा मयंक जोशी एवं मैनेजर उबसा अनुराधा राजपूत के सानिध्य में देहरादून से लुधियाना के लिए रवाना हो जाएगी। ऐसे में उन्होंने विभिन्न इंडस्ट्री एवं संस्थाओं एवं आम जनमानस को सहयोग एवं सम्पर्क हेतु 8979379881 पर आह्वान भी किया। हमारा प्रयास से आगामी जुलाई माह 2024 से ब्लाइंड फुटबॉल अकादमी की शुरुआत उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकास नगर विकासखंड में शीघ्र शीघ्र की जाएगी अकादमी में सर्वप्रथम कक्षा एक से आठ तक के दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों का प्रवेश लिया जाएगा प्रवेश की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इस दौरान उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर्स विजय पंचवाल उमेश ग्रोवर एवं मयंक जोशी उपस्थित रहे।
उन्होंने उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम की निम्न घोषणा की।
शिवम सिंह नेगी (पूर्णतया दृष्टि बाधित) कप्तान जिला पौड़ी,
सुरेंद्र भंडारी (पूर्णतया दृष्टि बाधित) उप कप्तान जिला उत्तरकाशी, निखिल लाडुला (पूर्णतया दृष्टि बाधित) खिलाड़ी जिला चमोली, अर्णव पटेल (पूर्णतया दृष्टि बाधित) खिलाड़ी लखनऊ, आशीष कुमार दुबे (पूर्णतया दृष्टिबाधित) खिलाड़ी बनारस ,देवराज (पूर्णतया दृष्टिबाधित) खिलाड़ी मुरादाबाद, तुषार (पूर्णतया दृष्टिबाधित) खिलाड़ी बिजनौर, दीपक (अल्प दृष्टि) गोलकीपर उत्तरकाशी, आदित्य (सामान्य दृष्टि) गोलकीपर देहरादून, नरेश सिंह नयाल कोच देहरादून, मनीष (अल्प दृष्टि) गोल गाइड एवं असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर हरिद्वार, मयंक जोशी (दृष्टिबाधित)राज्य समन्वयक ब्लाइंड फुटबॉल उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन देहरादून, अनुराधा राजपूत प्रबंधक टीम उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन देहरादून।
Home UTTARAKHAND NEWS उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम उत्तर मध्य ब्लाइंड...