“ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की त्वरित बरामदगी हेतु आवश्यक कार्यावही किये जाने हेतु निर्देशित किया था,
पिथौरागढ़ -थाना जाजरदेवल पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक को चन्द घण्टों के भीतर ही सकुशल बरामद कर, परिजनों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान।
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु दिनांक 01 मई 2024 से 30 जून 2024 तक प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की त्वरित बरामदगी हेतु आवश्यक कार्यावही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में दिनांक- 18.05.2024 को वड्डा, पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना जाजरदेवल में अपने 17 वर्षीय नाबालिग बालक के घर से बिना बताये कहीं चले जाने तथा काफी ढूँढखोज करने पर भी नहीं मिलने सम्बन्धी तहरीर दी गई थी। जिस सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में धारा- 365 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उ0नि0 श्री जितेन्द्र सोराड़ी, चौकी प्रभारी वड्डा के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल टीम/ चौकी वड्डा पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए गुमशुदगी दर्ज होने के मात्र 04 घण्टे के भीतर ही गुमशुदा उपरोक्त को वड्डा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने नाबालिग पुत्र को सकुशल वापस पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आई जिनके द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सोराड़ी- चौकी प्रभारी वड्डा, 2. हेड का0 विद्या सागर, 3. का0 मनोहर कापड़ी, 4. का0 कैलाश फर्त्याल।