पुलिस ने बिछड़े हुए श्रद्धालु को उसके साथी से मिलवाया,साथी ने जताया पुलिस का आभार

रुद्रप्रयाग- पुलिस ने बिछड़े हुए श्रद्धालु को उसके साथी से मिलवाया,साथी ने जताया पुलिस का आभार,
चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, सभी श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 24 घंटे तत्पर है, ताकि आप लोग सुरक्षित और सहज रहें होकर अपनी यात्रा कर सकें। पुलिस अपने फर्ज को पूरी ईमानदारी व लगन के साथ निभा रही है। इसी का एक शानदार नमूना पेश किया पुलिसकर्मी पंकज सजवाण ने कल दिनांक 18.05.2024 को श्री कमलेश त्रिपाठी निवासी रायबरेली जो श्री केदारनाथ दर्शन को आये थे परेशान होकर थाना अगस्त्यमुनि में मुख्य आरक्षी पंकज सजवाण के पास आये व बताया कि गौरीकुण्ड में उनके साथी देवताधीन यादव निवासी रायबरेली उनसे गौरीकुण्ड में बिछड़ गये हैं। तथा वे अन्य वाहन से अगस्त्यमुनि तक आये हैं पुलिस कर्मी ने उनको धैर्य बंधाया व त्वरित उनके साथी की ढूंढ़खोज शुरू कर दी उनके द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित करायी लेकिन कोई भी लाभप्रद जानकारी नहीं मिली, तदोपरान्त उनके द्वारा फोन के माध्यम से सभी थाना-चौकियों से सम्पर्क करने पर पता चला कि उक्त गमशुदा व्यक्ति रात को पैदल ही फाटा की तरफ आ रहे थे। फाटा में नियुक्त पुलिस कर्मी सतवीर शर्मा से सम्पर्क कर गुमशुदा की फाटा में तलाश करने हेतु कहा गया। उनके द्वारा गुमशुदा को ढूंढकर फाटा से वाहन में बिठाकर अगस्त्यमुनि भेजा गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मी द्वारा गुमशुदा को उनके साथी से मिलाया गया। अपने साथी को वापस पाकर श्रद्धालु का खुशी का ठिकाना ना रहा, तथा उनके द्वारा उक्त पुलिसकर्मी का दिल से आभार प्रकट किया और शाबासी के साथ बोले आपकी वजह से मेरा साथी मुझे फिर से वापस मिल पाया, धन्यवाद रुद्रप्रयाग पुलिस।