वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिये दरगाह साबिर पाक में की चादर पोशी

रुड़की।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा है कि नरेंद्र मोदी भारत के तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे और उनके लिए हरधर्म के लोगों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की भी दुआएं भी हैं और जिसका पता देश की जनता को आगामी चार जून को चलेगा।शादाब शम्स ने पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध हजरत साबिर पाक की दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती और तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने की दुआएं मांग शुक्राने की चादर पेश की।देहरादून से पिरान कलियर दरगाह में पहुँचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कव्वालियों के साथ बड़ी धूमधाम से चादर पेश कर लंगर भी बांटा।उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री की मुस्लिम विरोधी छवि बनाने के लिए झूठे इल्जाम और झूठा प्रचार कर रहा है,जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए इतने जनहितकारी कार्य किये जो आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं कर सका।उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के खलीफा से व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रधानमंत्री ने हज कोटा बढवाया।हज से महरूम महिलाओं के लिए नामहरम की पाबंदी को हटाकर लाखों महिलाओं को हज का मौका दिया।तीन तलाक खत्म,महिलाओं को जायदाद में पुरुषों के बराबर हक दिलाना,पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज,गरीब समाज को दो लाख मकान बनवाने के लिए धन दिया।शादाब शम्स ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का नाम विश्व में ऊंचा किया।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल भारत के ही नहीं,बल्कि विश्व के महानतम नेताओं में से एक हैं,जिनको इस युग का चक्रवर्ती सम्राट कहा जाने लगा है।इस मौके पर भाजपा नेता बहरोज आलम प्रधान,अजहर सिद्दीकी,हाजी मोहम्मद मुस्तकीम प्रशासक,मोहम्मद अकरम,राव सिकंदर साबरी,गुलफाम शेख,बाबा जिम्मू साबरी,तारिक अनवर,फराज खान आदि मौजूद थे।