63000/-रूपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी के मामले प्रकाश में आई एक महिला के विरूद्ध की गयी कार्यवाही,

पिथौरागढ़- साइबर ठगों पर पिथौरागढ़ पुलिस का कड़ा प्रहार,
63000/-रूपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी के मामले प्रकाश में आई एक महिला के विरूद्ध की गयी कार्यवाही,
पुलिस अधीक्षक_पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 15.11.2023 को रई पिथौरागढ़ निवासी एक युवती द्वारा साईबर सैल पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि, उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 63000/-रूपये गायब कर दिये हैं । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात के विरुद्ध *धारा- 420 भा.द.वि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उ0नि0 शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से उक्त मामले में प्रकाश में आयी एक अभियुक्ता अंजली महाली पत्नी नागेन्द्र निवासी तेलिया नगला जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए धारा- 41(क) सी.आर.पी.सी. का नोटिस दिया । इसी क्रम में एक नाबालिक की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के जुर्म में कोतवाली पिथौरागढ़ में पंजीकृत मुकदमा धारा 67 आई.टी. एक्ट व 11/12 पोक्सो एक्ट में प्रकाश में आये एक विधि विवादित किशोर के पिता को नोटिस (संरक्षण फार्म) दिया गया ।
पुलिस टीम- उ0नि0 शंकर सिंह चौकी प्रभारी एचोली, का0 शेर सिंह व उ0नि0 मनोज पाण्डेय मय साईबर सैल टीम ।