ऊखीमठ क्षेत्र के भोलेश्वर महादेव मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आगामी 13 मई से भव्य आयोजन*

*

प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में भोलेश्वर महादेव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण कर धर्म की गंगा की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे है। नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के आयोजन से ऊखीमठ क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि इस नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा में आगामी 13 मई को भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा तथा 14 मई को पूर्णाहूति,हरियाली वितरण व विशाल भण्डारे के साथ नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन होगा। नौ दिवसीय श्रीमद् देवी कथा के चौथे दिन देवप्रयाग क्षेत्र के प्रख्यात कथावाचक वेद प्रकाश मिश्रा ने श्रीमद् देवी भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जो मनुष्य अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भगवती दुर्गा की महिमा का गुणगान करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते है। उन्होंने कहा कि जब-जब असुरों ने देवताओं पर अत्याचार किया तब-तब भगवती दुर्गा ने अनेक रूप धारण कर देवताओं की सहायता की। उन्होंने कहा कि केदार घाटी के पग-पग पर भगवती दुर्गा के अनेक शक्तिपुंज विराजमान है जिनकी महिमा का वर्णन वेद-पुराणों में विस्तृत तरीके से किया है। कथावाचक वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि जिस घर में सन्तों का आदर होता है उस घर में परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा सदैव बनी रहती है। नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा में प्रियांशु सती द्वारा आचार्य व पंकज सेमवाल द्वारा पूजा में सहयोग किया जा रहा है जबकि शशांक पाण्डेय,सन्दीप बडथ्वाल संगीत व हिमांशु रतूड़ी द्वारा ध्वनि पर साथ दिया जा रहा है। बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति सचिव सुनील भण्डारी ने बताया कि समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है तथा आज तक समिति के द्वारा 129 देवी भागवत,श्री राम कथा,शिव पुराण,श्रीमद् भागवत कथाओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों आदिबद्री मन्दिर परिसर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत में उगाई गयी हरियाली को पांच मई को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में अर्पित कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र की खुशहाली की गयी तथा भोलेश्वर महादेव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा में उगाई गयी हरियाली भगवान बद्रीनारायण को अर्पित की जायेगी। इस मौके पर राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट,बबीता भट्ट,पूनम नौटियाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भट्ट,वन पंचायत सरपंच किमाणा देवी,शंकर त्रिवेदी,प्रमोद त्रिवेदी,राम सिंह रावत,दर्शन लाल त्रिवेदी,सन्तोष बिष्ट,प्रेमा बर्त्वाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।