प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधान सभा के कक्षा 10 में राज्य व जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी ने फूल मालायें पहनाकर छात्र-छात्राओं का किया स्वागत व मधुर मिष्ठान खिलाने के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिले। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की, बच्चों ने पूर्व की भांति जिलेभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। विधायक ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है,सरकारी स्कूल एवं पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचा मैं बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करता हूं और बच्चे आने वाले समय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय तथा राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। इस वर्ष परचम लहराने वाले छात्र-छात्राएं आयुष शाह 99% ग्राम कोठार,सुभम सिंह पंवार 97.60% मालू मरुडा,आस्था विष्ट 95.60% पंचूर,प्रिया 95.20% मलेथा,अभिनव 94.60 गड्डी मड़ला देवप्रयाग आदि। इस शुभ अवसर पर सुरेश कोटियाल जिला सघ चालक,राकेश बडोनी सह प्रांत सेवा प्रमुख,मोहन कुमाई विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख,पारस विभाग प्रचारक,शिव मूर्ति जिला बौद्धिक प्रमुख,मंडल अध्यक्ष प्रमेंद्र पंवार,जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर,अमरजीत,मंडल अध्यक्ष विकास मेहरा आदि लोग मौजूद थे।