थाना जाजरदेवल पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध पत्थर सहित एक पिकप वाहन किया सीज

पिथौरागढ़- अवैध खनन के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी..,
,थाना जाजरदेवल पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध पत्थर सहित एक पिकप वाहन किया सीज ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़  रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 मीनाक्षी मनराल, का0 सुरेन्द्र रौतेला द्वारा वड्डा रोड में चैकिंग के दौरान एक पिकप वाहन संख्या- UK05CA-2193 को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक, पंकज थावल निवासी कासनी पिथौरागढ़ द्वारा बिना कागजात/रमन्ना के अवैध रुप से खनन सामग्री (लगभग 04.05 टन अवैध पत्थर) परिवहन किया जा रहा था, जिस पर उक्त वाहन को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।