प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। इंडियन स्टूडेंट वॉइस के माध्यम से गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक के समक्ष अपनी समस्या को रखा तथा छुटी हुई विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को पुनः करवाने की मांग की,संगठन के अध्यक्ष सौरव चंद्र सानू ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षाओं को करवाने के लिए ज्ञापन सोपा था परंतु अभी तक विद्यार्थियों की परीक्षाओं को करवाने के लिए किसी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है ना ही जानकारी प्रदान की गई है इसलिए छात्र-छात्राएं लगातार परेशान नजर आ रहे हैं बहुत से विद्यार्थी युवा संगम तथा अन्य विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के कारण बाहर गए थे जिस वजह से विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए इसके साथ-साथ कुछ ऐसे भी विद्यार्थी मौजूद है जो परीक्षा समय सारणी लगातार परिवर्तन के कारण गलतफहमी के शिकार हो गए थे न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि शिक्षक भी इस गलतफहमी के शिकार हुए ऐसे में छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक से बातचीत की इस बातचीत के पश्चात परीक्षा नियंत्रक के द्वारा युवा संगम तथा अन्य विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रतिभाग किए गए विद्यार्थियों की परीक्षाओं को जल्द ही करवाया जाएगा ऐसा कहा गया है साथ ही साथ अन्य छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं पर विचार विमर्श कर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए आश्वासन दिया है।
परीक्षा नियंत्रक से बातचीत के दौरान साक्षी,सिमरन नेगी,सोनाक्षी,तानिया,सपना,भावना,आंचल नेगी,विशाल,मसीरा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे