वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के दिये निर्देशों का असर, पौड़ी पुलिस ने शातिर महिला चोर को मय माल के साथ ऋषिकेश से गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

 

प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।दिनांक 20.04.2024 को वादी संदीप कुमार पुत्र राम दयाल,निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए लक्ष्मण झूला,थाना लक्ष्मणझूला जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के कमरे का ताला तोड़कर वादी के कमरे से रू0 10,000/- की धनराशि एवं एक सोने की अंगूठी व दो चांदी के बिछुवे चोरी कर लिये है इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली के पर्यवेक्षण,प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी करते हुये लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर महिला अभियुक्ता शालू पुत्री सतीश, निवासी ग्राम खतौली गागलहेड़ी,जनपद सहारनपुर उ.प्र.को चोरी किये गये माल के साथ शमशान घाट चन्द्रभाग ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्ता का नाम पताः-
शालू पुत्री सतीश,निवासी ग्राम खतौली गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर उ.प्र.।
बरामद मालः-
रूपये 1500 नगदी एवं एक जोड़ी सफेद धातु के बिछुए व 07 टी-शर्ट।
पुलिस टीमः-
1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चौहान
2.अपर उपनिरीक्षक विनोद चमोली
3.आरक्षी पंकज
4.आरक्षी रविंद्र भोज
5.महिला हॉमगार्ड प्रेरणा