प्रेक्षक पीयूष समारिया व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन किया

 

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद चमोली के तीनों विधानसभाओं की अतिरिक्त बीयू,सीयू व वीवीपैट मशीनों का सामान्य प्रेक्षक पीयूष समारिया,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन किया गया।
एनआईसी कक्ष पौड़ी में ई.एम.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनपद चमोली के थराली,कर्णप्रयाग व बद्रीनाथ के लिए अतिरिक्त बीयू,सीयू व वीवीपैड मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें थराली के 2 वीवीपैट,20 सीयू,कर्णप्रयाग के 10 बीयू,3 वीवीपैट व 30 सीयू तथा बद्रीनाथ की 10 सीयू शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने कहा कि जनपद चमोली की तीनों विधानसभाओं के लिए अतिरिक्त बीयू,सीयू व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।
बैठक में ईवीएम नोडल अधिकारी शिवा,सहायक निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह,एनआईसी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव व राजनीतिक पार्टी से शिवप्रसाद रतूड़ी,फते सिंह गुसाईं,देवानंद नौटियाल,त्रिलोक सिंह रावत सहित अन्य उपस्थित थे।