*थाना गोविन्दघाट क्षेत्र में हुयी चोरी की वारदात का पुलिस ने किया सफल अनावरण,चोरी किये गये सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारकिया,
पुलिस से मिली के जानकारी अनुसार दिनांक 12.04.2024 को भुवन चन्दोला पुत्र श्री मोहन प्रसाद हाल निवासी हनुमानचट्टी द्वारा थाना गोविन्दघाट पर आकर सूचना दी गयी की उनकी कम्पनी SS4SFJ/V जो कि लामबगड़ से बेनाकुली तक राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ के सड़क निर्माण का कार्य कर रही है व वर्तमान समय में लामबगड साइड पर RES वॉल का कार्य चल रहा है। जिसमे वॉल स्पोटिंग के लिए *लोहे के 40mm×40mm×6meter के 12 पाइप व JK Super सीमेन्ट के 05 बैग* दिनांक 11/12.04.2024 की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिए गए है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना गोविन्दघाट तत्काल *मु0अ0सं0-05/24, धारा 379 भादवि* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चोरी के खुलासे हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लगे सी0सी0टी0वी कैमरो की गहनता से जांच की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर सुरागरसी पतारसी की गई तो मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त *जय प्रकाश पुत्र पुष्कर लाल निवासी ग्राम पडगासी लामबगढ़ थाना गोविंदघाट उम्र 35 वर्ष* के घर की तलाशी के दौरान चोरी किये गये लोहे के 12 पाइप व JK Super सीमेन्ट के 05 बैग बरामद किये गये। जिसकी वादी श्री भुवन चन्दोला से शिनाख्त करायी गयी। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 श्री लक्ष्मी प्रसाद (थानाध्यक्ष गोविन्दघाट)
2.हे0का0 विजय
3.हे0का0 आशा लाल
4.म0कानि0 सोनम