दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक।

देहरादून-निरंतर दिव्यांग मतदान जागरूकता के क्रम में आज राजपुर स्थित शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड के प्रांगण में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा एक मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान संस्थान में उपस्थित दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों ने मतदान के संबंध में भिन्न-भिन्न गीत गाए तथा नृत्य भी किया गया । आयोजन के बीच दृष्टिबाधित जनों की कुछ प्रतियोगिताएं की गई जिनमें कला प्रतियोगिता तथा कुछ शारीरिक खेल भी आयोजित किए गए प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित जनों को कार्यक्रम में पहुंची सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा सम्मानित किया गया।
शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड के सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम के बीच में सहायक निदेशक हेमलता पांडे तोमर द्वारा मतदान की शपथ भी कराई गई।
सहायक निदेशक ने बताया लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक दिव्यांगजन का मतदान उतना ही आवश्यक है जितना की सर्वजन का मतदान किया जाना आवश्यक है।
ऐसे में जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून पूनम चमोली ने बताया सभी दिव्यांगों को बूथ पर सुगम्य व्यवस्था दी जा रही है ऐसी सुगम्य व्यवस्था का लाभ दिव्यांगजन अवश्य लें।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी संदीप नेगी ने बताया सभी दिव्यांगजन सक्षम ऐप पर पंजीकृत कर स्वयं मतदान स्थल के लिए विभिन्न आवश्यक सहायक उपकरण सामग्री हेतु मांग कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने सभी आगंतुकों एवं उपस्थित दिव्यांगजनों का अभिनंदन करते हुए आह्वान किया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचकर हमें अपने मतदान का सदुपयोग करना है और एक सशक्त सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है सभी दिव्यांग जनों का मतदान करना राष्ट्र को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रखता है।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग देहरादून से सहायक समाज कल्याण अधिकारी संदीप नेगी,अधीक्षिका रीता पवांर पटल सहायक तिरपन सिंह के अतिरिक्त जिला दिव्यंगपुर निवास केंद्र से अनुराधा राजपूत एवं दिनेश रावत ,शार्प मेमोरियल स्कूल की संयोजिका एन्सी एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।