प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान मे आयोजित किया गया। आमजन के साथ-साथ मेडिकल व पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के शारीरिक,मानसिक,सामाजिक,भावनात्मक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर वर्ड हेल्थ डे थीम के तहत “मेरा स्वास्थ्य,मेरा अधिकार” शुरू किया गया। जिसमें संकाय सदस्यो,चिकित्सकों,एमबीबीएस व पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने ”मेरा स्वास्थ्य,मेरा अधिकार” थीम पर मेडिकल छात्रों और पेशेवरों एवं जन समुदाय के सामने आने वाली स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को लेकर जागरूक करना तथा उनका समाधान करने पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना के साथ हुई थी। विश्व हेल्थ ऐसेमबली की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी। तब पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 1948 को मनाया गया था। उन्होंने कहा हर साल मनाये जाने वाले इस दिवस पर आमजन मानस को स्वास्थ्य से संबंधित अलग अलग विषय के महत्व के बारे में जागरुकता कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर करने का महत्वपूर्ण दिन होता है। डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ स्वयं की,परिवार की व समाज की भी है। “मेरा स्वास्थ्य,मेरा अधिकार” का शुभारंभ इसलिए इस बार किया गया है,ताकि लोग स्वास्थ्य सूचना,स्वास्थ्य जागरूकता व गुणात्मक उपचार के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी रखे। स्वस्थ जीवन स्वयं व परिवार भी बराबर जिम्मेदारी ले व प्रेरित रहे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलकर काम कर स्वास्थ्य समस्या का हल हो। इस मौके पर नेत्र रोग विभाग के एचओडी प्रो.युसूफ रिजवी ने कोविड के उपरांत हर जगह बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा हुआ है व और अच्छा किया जाना बाकी है, जिसके प्रयास सरकार द्वारा लगातार जारी है। फार्माकोलॉजी विभाग से डॉ.निरंजन गुंजन,डॉ.राजेन्द्र शर्मा,डॉ.विवेक द्विवेदी,डॉ.सतेन्द्र यादव,डॉ.जानकी बर्त्वाल,डॉ.हरप्रीत सिंह,डॉ.निधि, इंटर्न डॉ.आशुतोश मिश्रा, एमबीबीएस छात्र अक्षय रावत,आशुतोष सैनी,परमेन्द्र सिंह,प्रब्लीन कौर,अंजली आदि ने अपने विचार रखकर सभी को स्वास्थ्य दिवस मनाने की जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के ट्रेनिंग नोडल डॉ.सुरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।