राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला

 

प्रदीप कुमार

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला में दिनांक 5 अप्रैल 2024 को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को औद्योगिक संस्थान एवं अन्य उद्यम से जुड़े संस्थान का भ्रमण प्रस्तावित किया गया। इस क्रम विद्यार्थियों को प्योर हिल बुरांश एवं माल्टा जूस प्रोसेसिंग इंडस्ट्री खड़पतिया रुद्रप्रयाग तथा एरोमेटिक औषधीय पौधों के कृषि व्यापार केंद्र इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड घिमतोली रुद्रप्रयाग का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वहां पर होने वाले कार्यों का निरीक्षण कर व्यापार एवं उद्यम से जुड़ी जानकारी प्राप्त किया। साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली जड़ी बूटियों की खेती एवं उनसे वैल्यू एडेड उत्पाद का निर्माण एवं व्यापार से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।
इस भ्रमण के दौरान भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद,गुजरात से आए विशेषज्ञ डॉ.मुकुल वेदी विद्यार्थियों को उद्यम हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दि। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अभय श्रीवास्तव एवं डॉ.कंचन सहगल ने बताया कि देव भूमि उद्यमिता योजना का मूल उद्देश्य उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का उपयोग करते हुए उत्तराखंड के युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। साथ ही इस योजना से उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार प्रदान करना तथा उनको वैश्विक पहचान दिलाना भी है।
इस भ्रमण में महाविद्यालय के डॉ.आरती रावत,विक्रम कंडारी एवं नवनीत सती के साथ समस्त रजिस्टर्ड विद्यार्थी उपस्थित रहे।