वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने सघन चैकिंग के दौरान 3.66 लाख रूपये की नगदी की बरामद

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष,सकुशल,पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित पुलिस/SST/FST टीमों को जनपद के विभिन्न स्थानों/बैरियरों पर अवैध धन,अवैध शराब,अवैध शस्त्रों व चुनाव संबंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों के परिवहन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत कीर्तीनगर पुल के पास बिलकेदार तिराहे पर स्थापित बैरियर पर SST टीम में नियुक्त कार्मिकों द्वारा सघन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UP 20AT 9257 (आइसर प्रो) में वाहन स्वामी कासिम पुत्र अब्दुल सलाम,निवासी मौहल्ला रामपुरा,थाना नजीबाबाद उ0प्र0 के कब्जे से कुल 3,66,200/- रुपये बरामद किये गए। वाहन स्वामी से इस धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी लेकिन वाहन स्वामी द्वारा न कोई स्पष्ट जानकारी दी गयी और ना ही इस धनराशि का कोई प्रमाण दिया गया। जिस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा 3,66,200/- रुपये धनराशि को कोषागार में जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।
बरामद संपत्तिः-
3,66,200/- रु0 नगदी
पुलिस टीमः-
1-कार्यपालक मजिस्ट्रेट गोरव भट्ट
2-अपर उप निरीक्षक वीरेन्द्र बृजवाल