आंचलिक फिल्म एसोसिएशन की प्रेस वार्ता

 

प्रदीप कुमार

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 28 मार्च को आंचलिक फिल्म एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता कर राज्य की फिल्म निति का स्वागत किया साथ ही नई निति से फिल्मकारों को मिलने वाली सुविधा पर चर्चा की साथ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने कहा कि नई फिल्म निति से आंचलिक फिल्म निर्माण के आजिवित द्वार खुल गए हैं।
जरूरत है इसे सही तरीके से लागू करवाने की। निर्देशक अनुज जोशी ने निति के पहलुओं पर गहन मंथन करने व फिल्म निति का सही तरिके से इस्तेमाल पर जोर दिया। प्रेस चर्चा के दौरान नाट्यकार व फिल्मकार डॉ.राकेश भट्ट को सम्मानित किया गया। यूनियन ने राष्ट्र‌पती से पुरस्कृत डॉ.राकेश भट के कार्यों की सरहना की,डॉ.भट्ट को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। महासचिव गम्भीर सिंह जायड़ा ने कहा कि यूनियन से प्रदेश भर के फिल्मकारों कलाकारो को जोडा जाएगा ताकि फिल्म निति के तहत किसी को कार्य करने का मौका मिले संगठन इसमें सभी की मदद करेगा।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश भट्ट द्वारा किया गया,मुख्य रूप से उपस्थिति गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रो.सम्पूर्ण सिंह रावत,अभिषेक मैन्दोला,डॉ.अमर देव गोदियाल,अनिल रावत,दुर्गा सागर,विनोद रतूड़ी,गोकुल पंवार,डा.सतीश,प्रेम पंचोली विजय शर्मा,रजनी शर्मा,अनामिका गायत्री,भूमिका वौडाई, विकास चौपड़ि‌याल, रमेश उनियाल,नन्द किशोर हटवाल,विजय सकलानी,मोहित धिल्डियाल, जितेन्द्र पंवार सुभाली गैरोला,जसपाल राणा आदि उपस्थित थे।