प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। अध्यापन के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षण और तकनीकी तौर पर प्रेरित करने के लिये गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा समय समय पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है,इसी क्रम में वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन मुम्बई द्वारा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के शिक्षक डॉ.अतुल बमराडा को वर्ष 2023 का वीआई टेक्नोलॉजी फेलोशिप अवार्ड देकर सम्मानित किया है.
पौडी जनपद के यमकेश्वर विकासखण्ड में गणित विषय के अध्यापक डॉ.अतुल को यह अवार्ड उन्हें शिक्षण-अधिगम में सूचना प्रौद्योगिकी के सफल एकीकरण के लिए प्रदान किया गया है। उन्हें विभिन्न निजी और सरकारी संगठनों द्वारा दुनिया भर में ऐसे डिजिटल एकीकरण के लिए पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। इस फेलोशिप के साथ, वह अपनी डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर खरीद सकते हैं। वह शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम पीएम ई-विद्या के लिए उत्तराखंड में कार्यरत हैं और शिक्षा विभाग व एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा की गई अन्य तकनीकी पहलों में भी संलग्न हैं।