अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस पर नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में परम्परागत लोक संस्कृतिकर्मी चैती वादकों का सम्मान

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस के अवसर पर श्रीनगर की संस्कृत प्रेमियों कला प्रेमियों एवं धार्मिक प्रेमियों ने हमारे पौराणिक वाद्य यंत्र वादक को सम्मानित किया गया। ‌ आज उनके द्वारा चैत्र माह के अवसर पर चैती गीत गाकर अपनी संस्कृति को बढ़ाने एवं सवारने में अपना योगदान दे रहे हैं इसी परिपेक्ष में आज उनको नागेश्वर सेवा दल समिति फूलदेई समिति के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें उनका शाल भेंट कर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर आयोजक डॉ.सुभाष पांडे,महंत नितिन पुरी,जितेंद्र रावत,अनूप बहुगुणा,सुधीर डंगवाल,नीरज निठानी,महेश गिरी,विमल प्रसाद बहुगुणा,हरि सिंह बिष्ट,मदन लाल डंगवाल,महेश गिरी,हेमंत उनियाल मौजूद रहे ।।