चमोली,पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित ”लाभार्थी सम्मान समारोह” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित ,
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहां जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS), जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात गार्द कमांडर अ0उ0नि0 रोहताश सिंह के नेतृत्व में शानदार सैरिमोनियल ड्रेस से सजे चमोली पुलिस के जवानों द्वारा मा0मुख्यमंत्री महोदय का सलामी देकर अभिवादन किया। तदोपरान्त कार्यक्रमानुसार महोदय द्वारा मुख्य बस अड्डा गोपेश्वर से पुलिस मैदान तक रोड-शो किया गया। पुलिस मैदान गोपेश्वर में पहुंचने पर मा0मुख्यमंत्री द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर ”लाभार्थी सम्मान समारोह” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके पश्चात पारम्परिक परिधानों में सजी माणा गाँव की स्थानीय महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका अभिवादन किया। मा0मुख्यमंत्री द्वारा वोटर सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवायी गयी तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु हस्ताक्षर किये गये। तत्पश्चात ”लाभार्थी सम्मान समारोह” में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए करोडों रूपये की सरकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओ का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, माननीय गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल मुख्य विकास अधिकारी चमोली श्री अभिनव शाह सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।