* प्रदीप कुमार
पोखरी/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में सेमीकंण्डक्टर मिशन सम्बन्धी कार्यक्रम का स्मार्ट रूम में आभासी पटल पर लाइव प्रसारण किया गया कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा सेमीकण्डक्टर मिशन स्थापना हेतु एण्ड टू एण्ड पारस्थितिकी तंत्र बनाए जाने की परिकल्पना की गई जिससे छात्र-छात्राओं द्वारा समझा गया। कार्यक्रम में एडूसेट के संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.अंजलि रावत द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ द्वारा आपदा प्रबन्धन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.रामानन्द उनियाल ने आपदा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ.राजेश भट्ट ने प्राकृतिक आपदा एवं मानवकृत आपदा को बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होने कहा कि हिमालय क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं में भूकम्प सबसे नुकसान दायक रहा है। जिसके लिए भूकम्परोधी भवनों का निर्माण तथा भूकम्प दौरान प्रथम घण्टे में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा इस दौरान प्रथम उपचार सम्बन्धित जानकारी दी।
स्वीप कार्यक्रम की श्रृंखला में मतदाताओं छात्र-छात्राओं के बीच नुकुड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया नुकूड कार्यक्रम का विषय मेरा मत मेरा अधिकार रखा गया था।
नुकड़ नाटक में दृात्र-छात्राओं द्वारा अपने नाटक अभिनय के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं मतदान के अधिकार को संदेशित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अंशु सिंह ने मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ.नन्दकिशोर चमोला द्वारा छात्रों को नियमित पढ्न पाठन के साथ महाविद्यालय की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। तथा आवश्यक मतदान हेतु जागरूक किया।
कार्यक्रम में डॉ.शाजिया सिद्दीकी,डॉ.रेनू सनवाल,डॉ.जगजीत सिंह,डॉ. सुनिता मेहता,डॉ.शशि चौहान, डॉ.अनिल कुमार,डॉ.चन्द्रसुत हरिओम,डॉ.आयुष बत्वाॅल विजय कुमार,ललिता भण्डारी, सीमा बिष्ट एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।