राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का नवम दिवस

 

प्रदीप कुमार

पैठाणी/श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 12 मार्च 2024 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास,पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में 12-दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नवम दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर डी.एस.नेगी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए छात्र- छात्राओं को उद्यमिता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी राजेश रतूड़ी अध्यापक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाख पौड़ी गढ़वाल ने कहा कि हमे ईमानदारी से सरकारी नौकरियों का मोह त्यागकर स्वरोजगार की तरफ उन्मुख होना चाहिए ताकि हम भविष्य के लिए एक अच्छा उद्यम स्थापित कर सकते है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.प्रकाश फोदणी के द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि हम मिश्रित खेती करके जिसमे औषधीय एवं सगंध पौधे तथा फ्लोरीकल्चर के कीर्षिकरण,संरक्षण एवं मूल्य वर्धित उत्पात निर्मित कर उचित विपणन से भी उद्यमिता को विकसित किया जा सकता है। दूसरे वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.सुधीर कोठियाल ने उद्यमिता की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उत्पाद ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं बाजारीकरण की वर्तमान मांग पर विशेष फोकस किया।
महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी एवं मेंटर गौरव जोशी ने प्रोडक्ट क्वालिटी एवं प्रोडक्ट ब्रांडिंग पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन भी किया।
इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम में राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों,गणमान्य व्यक्तियों,समाज सेवको,जनप्रतिनिधियों,प्राध्यापको, ऑफिस स्टाप आदि ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया है।