अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग कर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों के विरूद्ध चलाया सघन चैकिंग अभियान।*

*आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर है चमोली पुलिस की नज़र*

*अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग कर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों के विरूद्ध चलाया सघन चैकिंग अभियान।*

चमोली , पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव  द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में आज दिनांक 10/03/2024 को कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा गौचर बैरियर पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई। चमोली पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग की जा रही है व अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।