सुगम्य मतदान के प्रति जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून ने किया जागरूक

श्रवण बाधित महिलाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।
देहरादून -जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान उप कार्यालय स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज राजा रोड, गीता भवन में श्रवण बाधित महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा द्वारा श्रवण बाधित मातृशक्ति एवं बंधु जनों को मतदान देने हेतु जागरूक किया तथा इस अवसर पर सक्षम अप की जानकारी भी उनको दी गई। सक्षम अप के द्वारा मतदान बूथ पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उनको बताया तथा सक्षम ऐप पर दिव्यांगजन के रूप में पंजीकरण हेतु आह्वान करते हुए बताया कि सक्षम अप के द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान बूथ पर व्हीलचेयर, बैसाखी, दृष्टिबाधितों के लिए स्टिक एवं श्रवण बाधित जनों के लिए सांकेतिक भाषा की जानकारी की सुविधा प्राप्त होगी एवं आवश्यकता अनुसार दिव्यांगजनों को सहायक के रूप में एस्कॉर्ट तथा ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी दिया जाना सुनिश्चित है जिस हेतू दिव्यांगजनों ने पूर्व से सक्षम अप के द्वारा सुविधा के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके अतिरिक्त मतदान बूथ पर पूर्ण रूप से सुगम्य वातावरण एवं बाधा रहित शौचालय की व्यवस्था भी मिलेगी रैंप रेलिंग युक्त वातावरण मिलेगा। सभी दिव्यांगजन मतदाताओं ने मतदान करने हेतु संकल्प लिया तथा सभी दिव्यांगजन मातृशक्ति की भागीदारी को शत प्रतिशत करने हेतु संकल्पित हुए। तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी दिव्यांग जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा निरंतर मतदान हेतु दिव्यांगजनों की भागीदारी के लिए दिए जाने वाले निर्देशों को भी सभी के समक्ष रखा। अनंत मेहरा ने सभी को अपने मतदान का उपयोग कर राष्ट्रहित में मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। इस दौरान उत्तराखंड श्रवण बाधित संघ के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर जी ने भारतीय सांकेतिक भाषा में सभी श्रवण बाधितों को मतदान बूथ पर सांकेतिक भाषा अनुवादक मिलने की भी जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन महिलाओं के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट से संस्थापिका अध्यक्ष निरुपमा सूद, मुनीशाभा सेवा सदन के अध्यक्ष डॉ मनीष चंद्र, उत्तराखंड बधिर संघ से प्रिया गुप्ता, गरिमा रावत, चित्रा, पारुल सिंह, किरन रावत, सुनीता पांडे, सोनिया प्रजापति, मनदीप,मनप्रीत कालरा, श्वेता, राहुल, श्वेता,लक्ष्मी शर्मा, रचना ठाकुर, अनुराधा, गीता, जुयाल, उमा चौहान, सुप्रिया, मुंजल, रुचि ग्रोवर, अनिल कुमार जैन, काजल कुमारी, बबिता जैन, नम्रता, सिक्का, सचिन, ममता भट्ट, सावन कुमारी, ज्योति सिंह, अदिति जुयाल, नितिन गुप्ता आदि 45 से अधिक श्रवण बाधित जन के अतिरिक्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से उत्तम टोंक ऋषभ प्रकाश पूजा दिनेश रावत सलोनी आदि उपस्थित रहे।