*विकास कार्यों के धन सिंह रावत ने श्नीनगर में किये कराडों रूपये के शिलान्यास एवं लोकार्पण*
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के सरस्वती शिशु मन्दिर में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विद्यालय के सभी कक्षा कक्षों में अत्याधुनिक तकनीकी के ऐण्ड्राएड़ 11 द्वारा शिक्षण कार्य का शुभारम्भ किया इस अवसर पर उन्होने कहा यह प्रदेश का पहला प्राथामिक विद्यालय है जिसमें ऐण्ड्रायड़ बोर्ड हैं उन्होंने श्रीनगर के सरस्वती विद्या मन्दिर और शिशु मन्दिर को 10–10 लाख देने की बात कही , पार्किग हेतु 40 लाख रूपये भी दिये। डॉ.रावत ने वार्ड संख्या-12 में जयकिशन के मकान से कुलदीप धनाई के मकान होते हुए डांग मुख्य सड़क तक भूमिगत नाली एवं इंटरलॉकिंग टाईल कार्य,वार्ड संख्या-2 में हर्षवर्धन सिंह राणा के घर से अजय जुगरान के घर तक रास्ता एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य ,वार्ड संख्या-10 केदार मोहल्ला में मस्तान सिंह पंवार के घर से देवी प्रसाद पैन्यूली के घर तक नाली एवं मार्ग का निर्माण कार्य वार्ड संख्या-8 में सम्राट होटल से पंवार के घर को जाने वाली सड़क के दोनो और भूमिगत नाली का निर्माण कार्य ,वार्ड संख्या-12 में जितेन्द्र गुसांई के घर से मुकेश नौटियाल व नेगी जी के घर
से होते हुए मुख्य रास्ते तक पानी की निकासी हेतु पाईप लाईन का कार्य,वार्ड संख्या-12 में बलवन्त सिंह राणा के घर से डांग मुख्य सड़क तक रास्ता एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य ,वार्ड संख्या-12 में रविन्द्र धनाई के घर से रास्ता एवं भूमिगत नाली का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-11 में मात्र सदन नाली के समीप मार्ग पर सुरक्षा हेतु रेलिंग लगाने का कार्य ,वार्ड संख्या-12 में गजपाल रावत के मकान से रणजीत सिंह धनाई के मकान से होते हुये डांग मुख्य सडक तक भूमिगत नाली एवं इण्टरलॉकिंग टाईल्स का कार्य,. वार्ड संख्या-12 में महेश लाल के घर के समीप दीवार एवं इन्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य,टीचर्स कॉलोनी में सी.सी.मार्ग का निर्माण कार्य ,नगर निगम कार्यालय के पीछे क्षतिग्रस्त दीवार का मरम्मत कार्य, तहसील कार्यालय के समीप नाली की मरम्मत व स्लैब का निर्माण कार्य,वार्ड सं-2 में सुरेन्द्र रावत के घर समीप मार्ग पर हेतु रालग लगान
,वार्ड सं-11 में शक्ति विहार में शहीद घाट जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा हेतु रेलिंग लगाने का कार्य ,वार्ड सं-11 में अपर भक्तियाना में डी.पी.सेमवाल के घर के समीप मार्ग पर सुरक्षा हेतु रेलिंग लगाने का कार्य ,वार्ड सं-8 गोविन्द रावत के घर से मनमोहन सिंह पंवार के घर तक क्षतिग्रस्त मार्ग का मरम्मत कार्य, वार्ड संख्या-10 में ताजवर सिंह कण्डारी के घर के आगे रास्ते का पक्कीकरण व बरसात के पानी की निकासी हेतु सड़क पर भूमिगत नाली का निर्माण कार्य
वार्ड सं-10 में हरिकृष्ण के घर के समीप क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत का कार्य ,वार्ड सं-12 में यशपाल सिंह पवार के घर से यशपाल सिंह धनाई के घर तक भूमिगत नाली एवं सी.सी.मार्ग का निर्माण कार्य,वार्ड सं-12 में मस्तान सिंह रावत जी के घर से आगे क्षतिग्रस्त रास्ते के पुस्ते का निर्माण कार्य,शक्ति विहार स्थित शहीद पार्क में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीनगर के शहीदों के स्मारक का निर्माण कार्य.वार्ड सं-13 उफल्डा में आन्तरिक मार्ग में क्षतिग्रस्त पाइपलाईन व पैच मरम्मत का कार्य,वार्ड संख्या-11चौहान मोहल्ला में नाली मरम्मत कार्य,वार्ड सं-6 लेन-5 में गजेन्द्र पंवार के घर के आगे क्षतिग्रस्त रास्ते एवं नाली का निर्माण कार्य,वार्ड सं-8 में गुरूद्वारा के पीछे नन्दापाती में भूमिगत नाली का निर्माण कार्य,नगर निगम श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत निराश्रित गौवंश के शरणार्थ गौशाला का निर्माण कार्य श्रीनगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कमलेश्वर में कपिलमुनि मंदिर मार्ग का कार्य. नगर निगम कार्यालय श्रीनगर के आवासीय भवन का मरम्मत कार्य
वार्ड सं0-02 में देवेन्द्र बिष्ट के घर से मेडिकल कॉलेज सड़क तक इन्टरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कार्य,राष्ट्रीय राजमार्ग सं-7 (बद्रीनाथ-ऋषिकेश) में धारी देवी मंदिर तक पहुंच मार्ग का पक्कीकरण का कार्य,नगर निगम श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज,राजकीय मेडिकल कॉलेज,गंगा दर्शन पार्क, अम्बेडकर पार्क,अल्केश्वर घाट, डांग एवं तहसील में ओपन जिम उपकरण का कार्य,नगर निगम श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत देवलगढ़ की समीप स्वागत द्वार, बुधाणी रोड के समीप स्वागत द्वार एवं खिर्सू-गहड गांव के समीप स्वागत द्वार का निर्माण कार्य आदि का शिलान्यास एवं लेकार्पण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा,मातवर सिंह रावत,जितेन्द्र धिरवांण,अश्वनि रावत,प्रधानाचार्य गोविन्द आदि लोग थे।