*प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में नारी शक्ति वंदन के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्राओं ने प्रतिभाग कर दौड़ लगाई। सोमवार को विकासखण्ड़ जखोली मुख्यालय में सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह व युवा कल्याण अधिकारी शशि शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं की 15 सौ मीटर दौड़ का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर एबीडीओ सुरेश शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और सबों से आह्वान किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है। इस अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ में ओंकारानंद इंका जखोली की कुमारी दीपिका प्रथम व कु.दिव्या ने द्वितीय एवं नागेन्द्र इंका बजीरा की कु.अमृता तृतीय,कु.दीपिका चतुर्थ,कु.आकांक्षा पंचम,कु.हिमांशी षष्ठम व कु. अक्षिता ने सप्तम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक संदीप कुमार व युवा कल्याण विभाग के विजय सिंह रावत ने निर्णायक की भूमिका निभायी है।
फोटो परिचय.जखोली में आयोजित नारी शक्ति वंदन मैराथन दौड़ में ट्राफी के साथ विजेता खिलाड़ी।