हरिद्वार – ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के पंचकर्म विभाग द्वारा त्वचा एवं जोड़ो रोग के उपचार हेतु पंचायत घर, बहदरबाद हरिद्वार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों को निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं औषधि वितरित की गई।
इसके साथ-साथ चिकित्सकों द्वारा शिविर में करीब 150 मरीजों को निशुल्क औषधियो के साथ त्वचा विकार एवं संधि विकारों में आयुर्वेद एवं पंचकर्म के माध्यम से स्वस्थ रहने हेतू जानकारी भी दी गई ।।
इस मौके पर पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो के के शर्मा के नेतृत्व में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर नितेश आनंद द्वारा उपस्थित मरीजों को सोरासिस, एक्जिमा आदि त्वचा विकारों में सही आहार विहार तथा संधि विकारों हेतू उपयुक्त पंचकर्म कराने की जानकारी दी गई ।शिविर में एम डी स्कॉलर डॉक्टर हरप्रीत सिंह एवं डॉक्टर अन्निरूध ने रोगियों को गठिया एवं संधि विकारों का स्वास्थ परिक्षण किया तथा एम डी स्कॉलर डॉक्टर संजना शर्मा एवं डॉक्टर नीतिका चौहान द्वारा सामान्य जीवन में अपने त्वचा को स्वस्थ रखने हेतू उपयुक्त पंचकर्म तथा योग के प्रभावों पर रोगियों को जागरूक किया।।
उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु डॉक्टर नितेश आनंद ने स्थानीय व्यापारी श्री मोहित मित्तल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आरती मित्तल एवं ग्राम प्रधान नीरज चौहान का धन्यवाद किया है।साथ ही वासु फार्मा के रिप्रेजेंटेटिव शाहनावाज मूनफोर्ड फार्मा के अभय मिश्रा एवं दिव्या ट्रेडिंग एवं कंपनी के आशीष आहूजा जी का आभार व्यक्त किया हैं।