हरिद्वार -भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ओलावृष्टि के मुआवजे की मांग को लेकर लक्सर में ट्रक यूनियन ग्राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी को एल आई यू अजीत चौहान के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया ,
जिसमें कल तीन मार्च को शाम 7:00 बजे तेज बारिश तूफान ओलावृष्टि का सर्वे कराकर किसानों को नष्ट फसल का उचित मुहावरा दिया जाए क्योंकि इससे गेहूं बरसीन सरसों सब्जी महसुर आदि के फैसले नष्ट हो गई जिस गन्ना की बुवाई अभी एक सप्ताह पूर्व हुई वह गन्ना के खेत में घुटनों तक पानी है जो अंकुरित नहीं होगा, उसकी लागत सब बर्बाद हो गई, गन्ने का बीज गल जाएगा, इससे पूर्व जुलाई अगस्त में अगस्त में बारिश और बाढ़ से धन गन्ना चारा सब्जी उड़द की फसल नष्ट हो गई थी, किसान पहली मार से उभर नहीं पाया था की प्रकृति ने अगली मार किसान के रीड की हड्डी पर की है, भारतीय किसान संघ ने सरकार से ज्ञापन के माध्यम से किसानों को बिजली डीजल खाद-बीज खेती की दवाई निशुल्क देने की मांग की है, पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा की मांग की ,जिला उपाध्यक्ष डॉ आजाद सिंह के नेतृत्व में संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में विकासखंड अध्यक्ष लक्सर गोरख सिंह संदीप सैनी ,अंतरपाल सिंह ,जितेंद्र सिंह, डॉक्टर बंगाल चंद ,गुरुनेश कुमार कुलदीप गुप्ता ललित कुमार जसवीर सिंह दुष्यंत कुमार नरेंद्र चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित इसके साथ-साथ भारतीय किसान संघ में 4 मार्च 1979 स्थापना दिवस आज 4 मार्च होने के कारण संपूर्ण जनपद की सभी ग्राम समितियां में कृषि देवता भगवान बलराम और भारतीय किसान संघ के संस्थापक परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके मनाया,
भारतीय किसान संघ ने पत्र में चेतावनी दी है अगर एक सप्ताह में उपरोक्त समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ आंदोलन को मजबूर होगा इसके अलावा संपूर्ण उत्तराखंड में तेज तूफान और बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ है अन्य जिलों में भी सर्वे कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति कराई जाए