गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा*

*गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा*

दैनिक विराट न्यूज चैनल प्रदीप कुमार श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को वाई-फाई सुविधा प्रदान करने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस के द्वारा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एम एस नेगी से वार्तालाप करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में इंडियन स्टूडेंट वॉइस के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने बताया कि वाई-फाई सुविधा को लेकर 2019 से विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत कर रहे परंतु अभी तक छात्राओं को सुविधा पूर्ण रूप से प्रदान नहीं की गई है वाईफाई सुविधा को लेकर जितनी भी तकनीकी समस्या थी अब उसे पूरी तहत दूर कर दिया गया है ऐसे में गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र को इस सुविधा का लाभ मिल सके यह विश्वविद्यालय प्रशासन एवं इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस की भी जिम्मेदारी है इसलिए समस्त संकायाध्यक्ष को एक सप्ताह के भीतर स्टूडेंट आईडी बनाने के लिए वेरिफिकेशन के साथ-साथ संबंधित मामले पर अपने स्तर पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस विषय पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने पीजी कोर्स में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही सुविधा प्रदान करने की बात की है इसके पश्चात यूजी के विद्यार्थियों को भी वाईफाई की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आ रही समस्याओं का समाधान के लिए इंडियन स्टूडेंट वॉइस प्रशासन के साथ सहयोग करेगा जिससे विद्यार्थियों को यह सुविधा मिल सके,कई वर्षों बाद अब गढ़वाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से वाईफाई की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान रणजीत सिंह नेगी महासचिव इंडियन स्टूडेंट्स वाइस और गौरव एवं अन्य छात्राएं मौजूद थे।