प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी (चमोली ) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सभा शरणाचांई में प्रारम्भ हुआ शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान अगु देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी एवं स्वयंसेवियों के द्वारा अतिथियों’ का बैज अलंकरण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वयंसेवी कु.साहिना,विभूति, कोमल एवं आंचल दुवारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पीटीए के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम उद्बोधन में स्वयसेवी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका बताई। जिसमें लक्ष्य निर्माण एवं एकाग्रता पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में दूसरे मुख्य बक्ता के रूप में ग्राम प्रधान शरणाचांई ने समस्त स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को सामाजिक जागरुकता एवं स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया।
स्थानीय निवासी समाजसेवी आनन्द सिंह राणा द्वारा ग्राम सभी शरणाचाई में महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय कैम्प के लिए स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना.इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,तथा उन्होंने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम में एनएसएस के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे।
जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देश-प्रदेश एवं स्थानीय प्रपेक्ष्य में सेवा का भाव जागृत करना है।
कार्यक्रम के सहयोगी विजय कुमार ने स्वयंसेवियों को क्षेत्र में श्रमदान एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्मिक सतीश चमोली एवं दीपक सिंह रावत सहयोगी के साथ-साथ 50 स्वयंसेवी छात्र छात्रा एवं महिला मंगल दल के अध्यक्ष,स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष उपस्थित रहे।