जिला फार्मासिस्ट अधिकारी एसोसिएशन का गठन भारद्वाज अध्यक्ष व गौड़ बने जिलामंत्री

 

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। डिप्लोमा फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन रुद्रप्रयाग का दशम द्विवार्षिक अधिवेशन लाटा बाबा गेस्ट हाउस तिलवाड़ा में डीपी पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जेपी भारद्वाज को अध्यक्ष एवं शशि भूषण गौड को जिलामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया है। अधिवेशन का रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य सेवाओं का म सजग प्रहरी बताते हुए कहा है कि फार्मासिस्ट संवर्ग अपने ज्ञान,कौशल एवं अनुभव के बल पर सूदूरवर्ती क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिस कारण फार्मासिस्टों की बदौलत देहात क्षेत्रों में जनता को बहुत बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया की जा रही हैं। विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी फार्मासिस्टों द्वारा दी जा सेवाओं को जीवनदायिनी की संज्ञा बताया है। इस अवसर पर द्वितीय सत्र में हुए संघ के निर्वाचन में वरिष्ठ फार्मासिस्ट अधिकारी जेपी भारद्वाज को जिलाध्यक्ष व शशि भूषण गौड को जिलामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया है। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में नारायण सिंह नेगी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गोपाल सिंह रौतेला को उपाध्यक्ष,विजेन्द्र सिंह गुसाईं को कोषाध्यक्ष,राजेन्द्र खत्री को संयुक्त मंत्री,कुसुम निराला संगठन मंत्री व रीना चौहान को सम्प्रेक्षक चुना गया है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारीडॉ.एच.एस.एस.मार्तोलिया,सीएमएस डॉ.मनोज बडोनी,अपर सीएमओ डॉ.विमल गुसाईं, मण्डलीय सचिव मुकेश नौटियाल,पर्वतीय कर्मचारी संघ के सचिव राकेश रावत,कमल मेहता,प्रांतीय पर्यवेक्षक अशोक शास्त्री सहित जनपद के कई फार्मासिस्ट व गणमान्य लोग उपस्थित थे।