आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने के स्थानों का जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

प्रदीप कुमार
पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल।आज दिनांक 28.फरवरी 2024 को जिलाधिकारी पौड़ी डॉ.आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में कंडोलिया में स्थित एसएसबी बैरिक वह नागदेव में स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में जाकर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स एवं बाहरी राज्यों से आने वाले जवानों के रहन-सहन (बिजली, पानी व शौचालय आदि) की व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई का जायजा लिया गया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान जहां- जहां कमियाँ पाई गई, उन्हे दुरूस्त करने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवम ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले किसी भी कर्मचारी को कोई भी असुविधा न हो यह भी स्पष्ट रूप से बताया गया।