प्रदीप कुमार
पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल।दिनांक 20 फरवरी 2024 को एक स्थानीय निवासी ग्राम-भेलगढ़ थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि सन्तोष नाम के लड़के ने मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये है जिसके बाद मेरी पुत्री ने नवजात शिशु को जन्म दे दिया है।
इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर तत्काल पोक्सो एक्ट बनाम सन्तोष पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा नाबालिग युवती/ महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त/अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त सन्तोष व वासुदेव को दिनांक 23 फरवरी 2024 को श्रीकोट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यावाही कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1.सन्तोष कुमार (उम्र -26 वर्ष) पुत्र सुदामा, निवासी-जोगडी, पोस्ट-नवाखाल,तहसील व थाना श्रीनगर,पौडी गढवाल।
2.वासुदेव कुमार (उम्र -28 वर्ष) पुत्र सुदामा,निवासी-जोगडी, पोस्ट-नवाखाल,तहसील व थाना श्रीनगर,पौडी गढवाल।
1.महिला उप निरीक्षक लक्ष्मी सकलानी
2.आरक्षी ना.पु.सुरेन्द्र
3.होमगार्ड मनमोहन