क्रांतिकारी शालू सैनी बेसहारा वृद्ध बुजुर्गो की बन रही है सहारा

 

मुजफ्फरनगर, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्टीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के साथ साथ उन बेसहारा वृद्ध बुजुर्गो का सहारा भी बन रही है जिसका इस दुनिया में कोई नही हैं या अपने परिवार द्वारा घर से निकाल दिए गए हो इसी कड़ी में क्रांतिकारी शालू सैनी ने एक बेसहारा वृद्ध बुजुर्ग महिला का सहारा बन उसका इलाज कराते हुए महिला को रहने के लिए आसरा भी दिलाया जो कि लगभग एक महीने से अस्पताल में भर्ती थी वही क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह पहले उन्होंने एक बेसहारा वृद्ध बुजुर्ग को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी देख रेख में वो खुद लगी हुई थी जिसके बाद वृद्ध बुजुर्ग महिला को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसको वृद्ध आश्रम में आसरा भी दिलाया साथ ही शालू सैनी ने बताया की ये वृद्ध महिला पहले किराए पर रहती थी और बीमार रहती थी जिसका इस दुनिया में भगवान के अलावा कोई नही था जिसकी सूचना शालू सैनी को लगी तो शालू सैनी ने वृद्ध महिला को बीमारी के चलते पहले अस्पताल में भर्ती कराया और एक महीना उनकी लगातार सेवा की जिसके बाद बिमारी से मुक्ति मिली तो शालू सैनी ने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी की गाड़ी की मदद से महिला को आश्रम में आसरा दिलाया